Kullu News: ब्यास नदी की लहरों पर प्रतिभागियों से सीखे रिवर राफ्टिंग के गुर | Himachal News

2022-09-28 17,879



#kullunews #himachalnews #riverrafting
कुल्लू के पिरड़ी में ब्यास नदी पररिवर राफ्टिंग का 14 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा करवाए गए शिविर में सूबे के नौ जिलों के 84 प्रतिभागियों ने भगा लिया। 15 से 28 सितंबर तक हुए प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह पर उपायुक्त कुल्लू अशुतोष गर्ग ने सभी 84 प्रशिक्षुओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

Videos similaires